पैक्स में धान देने हेतु किसान 30 नवम्बर तक करा सकेगें रजिस्ट्रेशन

Spread the love

बिक्रमगंज(रोहतास):- अब किसान पैक्स मे धान बेंचने के लिए 30 नवम्बर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पैक्स अध्यक्षों ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि धान अधिप्राप्ति हेतु रजिस्ट्रेशन का समय समाप्त हो चुका था । परंतु जिलाधिकारी रोहतास ने राज्यस्तरीय अधिकारियों से बात कर जिला के किसानो के लिए रजिस्ट्रेशन अवधि का विस्तार कराया है । अब पैक्स को धान देने के इच्छुक किसान 30 नवम्बर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकगेंं । किसान अपना कृषि पंजीकरण व मोबाइल नम्बर देकर कहीं से आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और न्युनतम समर्थन मुल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अपना धान बेच सकेंगे ।

इसके अलावे किसानों को बोरे का कीमत भी 25 रुपये प्रति बोरे की दर से मिलेगा । वहीं संझौली प्रखंड के चांदी पैक्स का क्रय केंद्र भी खुल गया है । पैक्स अध्यक्ष विजय राय ने बताया कि 15 नवम्बर को किसान अलखदेव राय का 25 क्विंटल धान खरीद कर क्रय केंद्र का शुभारम्भ किया गया । उन्होने कहा कि रोहतास जिलाधिकारी के प्रयास से जिला के किसानों को समर्थन मुल्य पर धान बिक्री हेतु एक और मौका मिला है । ऐसे में रजिस्ट्रेशन से वंचित किसान जो पैक्स या व्यापार मंडल को धान देना चाहते हैं, वह किसान 30 नवम्बर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा लें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *