

दावथ (रोहतास):- केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय जिला प्रशिक्षण शिविर योजना अंतर्गत आगामी 26 से 28 नवम्बर को होने वाली भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के विषय मे आज दिनारा विधानसभा की बैठक दावथ में मंडल महामंत्री विनोद सिंह के आवास पर हुई।जिला महामंत्री सह दिनारा विधानसभा प्रभारी नवीन चन्द साह ने कहा की सभी मंडलों से मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पूर्व अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, प्रशिक्षण में भाग लेंगे,।इस बैठक में,सनोज कुमार लाल,रामजी सिंह,मिथलेश सिंह,केदारनाथ सिंह, मुन्ना साह, शंकर दूबे, गुड्डू सिंह,नवनीत साह, सतीश कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।


Reporter @ News Bharat 20