

जमशेदपुर :- किसान आंदोलन का 1 वर्ष पूरा हुआ। इस अवसर पर AIDSO पूरे देश भर में किसान आंदोलन के समर्थन में देश का छात्र किसानो के साथ नारा लेकर आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निम्भाई है। आज जमशेदपुर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वाहन पर आमबागान से एक विशाल रैली प्रारंभ हुई, और साकची में सभा हुई। एक सभा में हमारे संगठन के कोल्हान क्षेत्र के छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे !


Reporter @ News Bharat 20