“हर आदमी सिर्फ सेंटर के किरदार को पहचानता है, साइड के किरदार की तो कोई इज़्ज़त ही नही करता”

Spread the love

सिदगोड़ा /जमशेदपुर (संवाददाता ):-थिएटर साधना की ओर से शनिवार को सिदगोड़ा स्थित को टेक्निकल लाइब्रेरी में निखिल सचान द्वारा लिखित कहानी हीरो का नाट्य मंचन हुआ जिसका निर्देशन युवा रंगकर्मी व अभिनेता प्रेम शर्मा ने किया। एक एक्टर है जो कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सेंटर का किरदार बनने के लिए संघर्ष कर रहा है पर हमेशा उसे साइड का किरदार ही नसीब होता है कहानी एक चाय की टपरी पर टीपू के इर्द-गिर्द घूमती है यह कहानी हर उस इंसान के बारे में है जो हीरो बनने का सपना देखता है हकीकत यही है कि आज हर दूसरे घर में हर इंसान हीरो बनना चाहता है, लेकिन इसके लिए ट्रेनिंग की कितनी आवश्यकता है यह कोई नहीं जानता,इसके उलट एक हकीकत यह भी है कि हर आदमी सिर्फ सेंटर के किरदार को ही पहचानता है साइड के किरदार की कोई इज्जत ही नहीं करता, इसलिए हम सेंटर में आने के लिए तरसते रहते हैं,लाइमलाइट में आने के लिए। सूत्रधार की भूमिका में विनय आनंद, टीपू की भूमिका में कुणाल और अन्य पात्र मोहित,अंकुर और प्रदीप थे मंच और लाइट डिजाइन प्रदीप रजक ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *