

जमशेदपुर (संवाददाता ):- बिस्टुपुर खरकई गोलचक्कर के समीप लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगाये जाने पर टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा जिला उपायुक्त से शिकायत किये जाने को लेकर भाजपा ने नाराजगी जताई है। भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने कहा कि लौहनगरी जमशेदपुर में लौहपुरुष के प्रति ऐसा आचरण अत्यंत दुःखद और असहनीय है। रविवार को जारी प्रेस-विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष गुँजन यादव ने कहा कि सरदार पटेल की प्रतिमा को लगाने संबंधी अनुमति के लिए माननीय सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटा स्टील के पदाधिकारियों को दर्जनों बार पत्र लिखकर अनुमति मांगी। कई बार वरीय पदाधिकारी से मिलकर इस ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। परंतु इस दिशा में कोई पहल ना करने पर अंततः भाजपा ने जन भावनाओं का सम्मान कर राष्ट्रीय एकता दिवस पर उनकी प्रतिमा स्थापित की। परंतु टाटा स्टील प्रबंधन अनावश्यक रूप से इसपर विवाद खड़ा करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर समाज के प्रतिनिधियों ने अनेकों बार अपनी मांगों को रखा था जिसपर माननीय सांसद ने संज्ञान लेकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि देश के महापुरुष हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। देश के महापुरुषों को अपमानित करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)