जानवरों को भोजन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल जिला विशिष्ठ अनुपाजन पदाधिकारी के कार्यालय में सौंपा गया मांग पत्र

Spread the love

रोहतास :-  जानवरों को भोजन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर उप मुखिया सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला विशिष्ठ अनुपाजन पदाधिकारी के कार्यालय में मांग पत्र सौंपा गया।सौपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि विगत कई वर्षों से कुछ समाजसेवी महिलाएं भूखे राहगीर जानवरों जैसे कुत्तों को चावल से खाना बनाकर भोजन उपलब्ध करवा रही है। ताकि भोजन के बिना राहगीर जानवर कुत्ता सड़क पर भटके नहीं और मरे नहीं। उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कहा कि भूख लगने के कारण कुत्ता सड़क पर भोजन के लिए इधर-उधर भटकते हैं। इस दौरान कई कुत्तों का सड़क दुर्घटना में मौत भी हो जाती है और कई भूख के कारण मर जाते हैं। वर्तमान में कई वर्षों से चावल का भोजन बनाकर कुत्तों का पेट भरने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें चावल की अत्यधिक मात्रा की आवश्यकता है। इस कारण जनहित में मानवता के नाम पर अगर चावल उपलब्ध करा दी जाती है तो राहगीर जानवर जैसे कुत्तों का भोजन आसानी से उपलब्ध करवाकर पेट भरा जा सकता है इससे सड़क दुर्घटना में कुत्ता मरेंगे भी नहीं और उनका पेट भी भर जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी अनवरी बेगम अंसारी, श्वेता कुमारी, पंपा दत्ता, दीपा उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *