

चाकुलिया:- अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बाल विकास परियोजना, कार्यालय चाकुलिया की ओर से प्रखण्ड परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बहरागोड़ा के माननीय विधायक श्री समीर कुमार मोहन्ती मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के बीच 02 ट्राई साईकल, 08 व्हील चेयर, 03 वैशाखी, 02 Blind Stick, 13 Hearing aid एवं स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत 08 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया । मौके पर अध्यक्ष नगर पंचायत चाकुलिया श्रीमति संध्या रानी सरदार, जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, अंचल अधिकारी श्रीमति जयवन्ती देवगम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, महिला पर्यवेक्षिका बाल विकास परियोजना कार्यालय, अध्यक्ष दिव्यांग मोर्चा चाकुलिया गंगा नारायण दास एवं अन्य उपस्थित थे ।


Reporter @ News Bharat 20