

जमशेदपुर (संवाददाता ):-भाजयुमो जिला महामंत्री सूरज सिंह पर कल रात हुए जानलेवा हमले के बाद टीएमएच में इलाजरत सूरज सिंह से मिलने झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले दिल्ली से शहर पहुंचने पर सीधे टीएमएच गए और डॉक्टरों से मिले एवं भाजयुमो नेता का हाल चाल जाना ।काले परिवार से सदस्यों से भी मिले और उनको ढांढस बंधाया। परिवार को चिंता थी कि इलाज में कोई कमी ना रहे, काले ने विश्वास दिलाया की वे Tmh प्रबंधक एवं ज़िला प्रशासन से बात करेंगे एवं इलाज में कमी ना रहे इसके लिये अपनी तरफ़ से पूरा प्रयास करेंगे।इस दौरान ज़िला अध्यक्ष गुंजन यादव , सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार , समाजसेवी पारस जी एवं बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक भी उपस्थित थे।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)