केयर इंडिया ने कोविड के दूसरा डोज लेने वाले लाभुकों को किया पुरस्कृत

Spread the love

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- बिक्रमगंज प्रखंड काराकाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडारी एवं नाइन टू नाइन कोविड सेंटर सूर्यपुरा के परिसर में सेकेंड डोज वैक्सीन लेने वाले लाभुकों को लक्की ड्रा स्कीम से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । दोनों प्रखंडों में शनिवार को निर्धारित समय अवधि के अंदर कोविड-19 का दूसरा खुराक लेने वाले 15 लाभुकों को स्थानीय अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए सूर्यपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा पाणी एवं काराकाट सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति और केयर इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से वैक्सीनेशन दर बढ़ाने के उद्देश्य से 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक टीका लीजिए इनाम जीतिए लक्की ड्रा स्किम चलाया जा रहा है । इस स्कीम में वैसे लाभुकों को शामिल किया जाएगा जो लाभुक पहली खुराक लेने के बाद दुसरी खुराक 84 से 90 दिन के अंदर ले लिए हो । इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य समिति और केयर इंडिया के द्वारा संयुक्त रुप से लकी ड्रा किया गया । जिलाधिकारी रोहतास के नेतृत्व में निर्धारित समय अवधि के अंदर कोविड-19 का दूसरा खुराक लेने वाले लाभार्थियों का लकी ड्रा किया गया जिसमें लकी ड्रा होने के बाद काराकाट प्रखंड अंतर्गत टिका लेने वाले बंपर पुरस्कार में हिना कुमारी , सलोनी कुमारी , श्याम सुंदर मिश्रा , भोला सिंह एवं ललिता देवी और दूसरी ओर सूर्यपुरा प्रखंड अंतर्गत बंपर पुरस्कार में प्रियंका कुमारी , मीरा कुमारी , संदेश कुमार , मीरा देवी , अनिता देवी , हेवंती देवी , उषा देवी , प्रमोद कुमार शर्मा , सरिता कुमारी , अमरनाथ कुमार लाभार्थियों का नाम सामने आया । जिसमें शनिवार को सूर्यपुरा में बनाए गए 9 टू 9 वैक्सीन सेंटर में 10 व काराकाट सामुदायिक भवन में 05 लाभार्थी उपस्थित हुए । जिन्हें सम्मान पूर्वक काराकाट सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार एवं सूर्यपुरा बीडीओ वीणा पाणी व चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि कांत शेखर के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । मौके पर सूर्यपुरा बीएचएम मोहम्मद इरफान , चंद्र लोक सिंह , जितेंद्र कुमार तिवारी वही काराकाट प्रखंड के सामुदायिक भवन पर सीडीपीओ कलावती कुमारी , केयर इंडिया डॉ विनोद कुमार , धनंजय दुबे , प्रशांत कुमार , मोहम्मद तौसीफ आलम , शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *