कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– कोचस प्रखंड क्षेत्र के रेणियां पंचायत के साथ विभिन्न पंचायतों में जाकर जदयू नेता ने नवनिर्वाचित मुखिया, पंचायत समितिसदस्य, व वार्ड सदस्य को जीत की बधाई दे अंग वस्त्र से सम्मानित किया। शाहाबाद के समाजसेवी शह: जदयू नेता आलोक कुमार सिंह ने रेणिया पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रामायण सिंह के यहां जाकर जीत की बधाई अंग वस्त्र से सम्मानित किया। यहां तक की वहा के पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य को भी बधाई देकर अंग वस्त्र प्रदान किया। आलोक कुमार सिंह ने कहा विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। विकास से कोसों दूर पंचायत को विकासशील बनाने के लिए हम बिहार सरकार से आग्रह कर फंड लाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा नल जल योजना में हो रही गड़बड़ी को सुधार पूरा करने को कहा। इसके साथ आलोक सिंह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर नवनिर्वाचित मुखिया पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्यों से मिल कर बधाई दे अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)