दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम का शुभ लोकार्पण यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को किया । इसमे पूज्य संतो व धर्माचार्यो की उपस्थिति में हुआ जिसका सीधा प्रसारण दावथ श्री राम जानकी मंदिर में देखा गया। इस अवसर पर समाजसेवी गुड्डू तिवारी,विजेन्द्र सिंह,गुड्डू, निर्मल सिंह,ओमप्रकाश पाठक, अमन पाण्डेय,सहित कई लोगो के द्वारा मंदिर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। समाजसेवी सह बीडीसी प्रतिनिधि गुड्डू बाबा ने कहा कि वाराणसी देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की नगरी के रूप में विख्यात है।लगभग 200 वर्षो के बाद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जो संसद में काशी का प्रतिनिधित्व करते है उनके द्वारा काशी की पुरातन आत्मा को संरक्षित रखते हुए नए कलेवर में काशी विश्वनाथ धाम परिसर के नवनिर्माणको वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया है,नवीन श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर उन्ही परिकल्पनाओं का मूर्त रूप है। वही इस अवसर पर राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार, चारोधाम मिश्रा, को सम्मानित किया गया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)