बहरागोड़ा (संवाददाता ) :- बरसोल के मानुसमुड़िया पांचएत स्थित धानघोरी फुटबॉल मैदान में 29वें वर्ष क इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया. जबकि प्रत्येक टीम के 11 – 11 खिलाड़ी भाग लिए । मंगलवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया.फाइनल मैच का उद्घाटन समाजसेबी राम मुर्मु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.बरसोल के बहरागोड़ा टीम बनाम माटिआल के बीच फाइनल मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में माटिआल टीम ने एक गोल देकर अपना जीत सुनिश्चित किया। तीसरे स्थान पर धानघोरी फुटबॉल टीम तथा चौथे स्थान पर मगड़ोशोल फुटबॉल टीम रही. विजेता एवं उपविजेता टीमों को राम मुर्मु के हाथों क्रमश 22 किलो व 17 तथा तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 10-10 किलो पोल्ट्री देकर पुरस्कार किया गया.मौके पर सोमाय मुर्मु,इस्वर सोरेन,माताल मुर्मु,संजय पतर,सुनील मुर्मु,नागेंद्र हेंब्रम,सुखलाल टुडु आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)