जमशेदपुर (संवाददाता ):-घोड़ाबांधा मुख्य पथ के शुभारंभ के अवसर पर मंगलवार को घोड़ाबांधा मंडल एवं घोड़ाबांधा, राधिकानगर एवं आसपास के निवासियों द्वारा जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो का नागरिक अभिनंदन किया गया। उनके लगातार तीन वर्षों के प्रयास के बाद घोड़ाबांधा मुख्य सड़क का शिलान्यास कार्य मंगलवार को सम्पन्न हुआ।अभिनंदन कार्यक्रम में मंडल द्वारा मांग किया गया कि इस सड़क के दोनों किनारे दुकानदारी कर अपना जीवन यापन करने वाले दुकानदारों के विस्थापन के बाद उचित जगह पर उन्हें बसाने का कार्य किया जाए जिससे वे अपना जीवन यापन सुगमतापूर्वक कर सके। सांसद विद्युत महतो ने जिला उपायुक्त से मिलकर इसका समाधान करने का आस्वासन दिया। इस दौरान घोड़ाबांधा खरंगाझार राधिकानगर में जुस्को के पानी का नया कनेक्शन नही देने के समस्या को सामने रखने के बाद सांसद ने इसका जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि पिछले 3 वर्षों से भाजपा घोड़ाबांधा मंडल इस महत्वकांशी योजना के लिए प्रयासरत थी। अपने लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर बार-बार दबाव बना रही थी और अंत: सांसद विद्युत वरण महतो के अथक परिश्रम का नतीजा रहा कि हम सड़क का शिलान्यास कार्य सम्पन्न हुआ। भाजपा घोड़ाबांधा मंडल ने विशेष रुप से सांसद जी को हम धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया हैं जिनके कारण घोड़ाबांधा वासियों के वर्षों की मांग पूरी होने की शुरुआत हुई है।घोड़ाबांधा मंडल भाजपा ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान है ना कि वाहवाही लूटना। कुछ लोग श्रेय लेने के लिए टि्वटर-टि्वटर खेल कर समाचार पत्र की सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं और विशेष रुप से पंचायत चुनाव में अपने पक्ष में जन समर्थन लेना चाहते हैं जबकि उनका जन समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद गणेश सोलंकी, जिला मंत्री जितेंद्र राय,जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री शिखा रायचौधरी ,सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, अरुण शुक्ला,महामंत्री विकाश सहाय, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय गोराई, नीरज शर्मा,उपाध्यक्ष दीपक महतो, आशीष पाल, शुशीला सरदार, मंत्री रूपेश कुमार, विनोद प्रसाद, विश्वनाथ कर्मकार समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)