कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- जेम्स प्राइवेट आई०टी०आई० भगतगंज,ऐश्वर्य ज्ञान प्राइवेट आई०टी०आई० हरिहरडिहरा,भगवानदास प्राइवेट आई०टी०सी० गंगवलिया,मोती देवी प्राइवेट आई०टी०आई० मोहनिया रोड कोचस,स्वामी विवेकानंद प्राइवेट आई०टी०आई० कोचस, में परीक्षा हो रही हैं। (आईटीआईसीएटी)-2021 यह परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:30 से12:30 बजे वहीं दुसरी पाली 2:30 से 5:30 बजे तक हो रही हैं।14 दिसंबर से 17 दिसंबर 2021 तक चलेगा।कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को कड़ा निर्देश दिया गया है। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जा रही है इसके बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल के भीतर इंट्री दिया जा रहा है।कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से किया जा रहा हैं परीक्षार्थियों पर नकेल कसने के लिए परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई हैं।परीक्षा में मोबाइल फोन, कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश-पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, केलकुलेटर, ब्लू टूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटॉप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षार्थी लेकर नहीं आएंगे। परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पाया जाता है तो उसे उसी समय परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा कोरोना को देखते हुए सभी परीक्षार्थियों को मास्क अपने साथ लेकर आना होगा। भगतगंज में वीक्षक कार्य कर रहे शिक्षक विजय कुमार,नित्यानंद सिंह, दयानंद सिंह,देवेन्द्र कुमार पाल ने परीक्षार्थियों के बीच निगरानी करते हुए।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)