जमशेदपुर (संवाददाता ):-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पहल पर राज्य के दो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के अनुमति मिलने के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय में जाकर उनका आभार व्यक्त किया।विभिन्न मेडिकल स्टूडेंट्स ने बताया कि मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित करते रहे, कभी पत्र के माध्यम से कभी स्वयं दूरभाष पर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया से बार बार एडमिशन के लिए आग्रह किया जिसका परिणाम हैं कि दुमका के बाद अब हजारीबाग और पलामू मेडिकल कॉलेज में भी 100- 100 में दाखिल शुरू होगा।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मेडिकल स्टूडेंट्स को भरोसा दिलाया कि जो भी छोटी मोटी कमियाँ हैं उसे जल्द दूर कर ली जाएगी और स्टूडेंट्स को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)