जमशेदपुर :- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त बैंक यूनियन (UFBU) के बैनर तले बुलाई गई 16-17 दिसम्बर 21 के दो दिवसीय हड़ताल में सभी बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों, पूंजीकरण एवम निजीकरण के माध्यम से सरकारी उपक्रमों को पूंजीपतियों के हाथों में सौपने के सरकार की मंशा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस दो दिवसीय बैंक हड़ताल का नेतृत्व मुख्य रूप से कॉमरेड आर ए सिंह, हीरा अरकाने, सुमित मुखर्जी ने किया तथा किंजल कुमार, अभिनव झा, राजीव कुमार, महेश भगत, उमेश कुमार, प्रभु वर्मा, पंकज, पिंकी, छिता कुमारी, कार्तिक महतो, जीवन महतो, कविता रानी, रीता, सिंधु, साफिया, किरण देवी, रेणु कुमारी, अनुपमा , मृत्युंजय शर्मा, सत्येंद्र सिंह, हिरामन मुखी आदि ने भी अग्रणी भूमिका निभाई।
Reporter @ News Bharat 20