बहरागोड़ा (संवाददाता ):-आज दिनांक 16.12.2021 को बहरागोड़ा प्रखंड के खण्डामौदा पंचायत भवन में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाट्न द्वीप जलाकर किया गया। आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का विस्तारपूर्वक लोगों को जनाकारी दिया गया। दूर के लोगों को प्रखंड जाने हेतु काफी समस्या होती है बृद्धा लोगों को भी काफी समस्या होती है जिसके चलते सरकार ने यह सभी पंचायतों में यह शिविर लगाने का योजना बनाया है जिसमें सभी लोगो को समस्या का समाधान हो पाएगा। सरकार अभी सभी योग्य लाभुकों को पेंशन देगी साथ ही योग्य लाभुक को ग्रीन कार्ड उपलब्ध करायेगी। किसी गरीब को राशन की कोई समस्या नहीं होगी। शिविर में विभिन्न विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जिसमें आवेदन प्राप्त हुआ जो निम्नवत् है।मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान/बृद्धवस्था पेंशन/दिव्यांग पेंशन हेतु कुल 112 आवेदन प्राप्त हुआ एवं 20 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कृषि विभाग के केसीसी से संबंधित 14 आवदेन प्राप्त हुआ आवदनों को स्वीकृति हेतु कार्रवाई की गई। आपूर्ति विभाग की और से नये ग्रीन का वितरण 40 लाभुकों को किया गया एवं 15 लाभुकों को धोती-साड़ी उपलब्ध कराया गया। पशुपालन विभाग शुकर पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि हेतु 05 आवेदन प्राप्त हुआ साथ ही पशुपालन विभाग की और से पशु हेतु निःशुल्क दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की और से 35 लोंगो को स्वास्थ्य जाँच करते हुए दवा उपलब्ध कराया गया। साथ ही कोविड वैक्सिन 181 लोगों को प्रथम/द्वितीय डोज दिया गया। 05 लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया। 30 बृद्धा एवं विधवा लाभुकों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मूु द्वारा बताया गया कि सभी पंचायतों में इस तरह का कैंम्प का आयोजन किया जाएगा जो लाभुक प्रखंड तक नहीं पहुँच पाते है उनका विभाग से संबंधित कार्य शिविर में निष्पादन किया जाएगा। साथ ही प्रखंड से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। मनरेगा, पशुपालन आदि से बहुत सारे योजना है कोई लेने हेतु इच्छुक है तो आवेदन विभाग के स्टॉल में कर सकते है। शिविर में अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, संबंधित पंचायत के मुखिया, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, प्रखंड के कर्मी, जनवितरण प्रणाली दुकानदार, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, ग्रामीण आदि उपस्थित थें।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)