जमशेदपुर (संवाददाता ):-बढ़ती हुई ठंड को मद्देनजर रखते हुए समाजिक संस्था समर्पण के तत्वाधान आज गोलपहाड़ी स्थित लोको मैदान में कंबल, शाॅल, टोपी वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस तरह ठंड सामग्री कुल 75 लोगों के बीच बांटी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सम्मानित अतिथि के रूप में रामाकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के सीपीओ शक्ति सेनापति एवं उप मुखिया सुनील गुप्ता को सर्वप्रथम बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वीर शहीद के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि एवं 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना भी की गई।
तत्पश्चात लोको एवं आसपास के क्षेत्रों से गरीब, असहाय, विधवा, वृद्वा जैसे कुल 70 जरूरतमंदों की एक सूची तैयार की गई थी। सूची के अनुसार उपस्थित सारे 70 लोगों को बारी बारी से अतिथियों के द्वारा कंबल शाॅल का वितरण किया गया। तत्पश्चात उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों के बीच कान में ठंड से बचाव हेतु टोपी एवं चॉकलेट का भी वितरण किया गया।इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह जरूरतमंदों के बीच ठंड से संबंधित सारी सामग्री दिए जाने पर आभार जताए। वही सीपीओ शक्ति सेनापति ने जनहित में ऐसे कार्यों के लिए अपना भरपूर सहयोग और समर्थन देने की बात भी कही है। उप मुखिया सुनील गुप्ता ने अनुशासन में रहकर संस्था के द्वारा निस्वार्थ रूप से पिछले कई वर्षों से जनहित में लगातार सामाजिक कार्य किए जाने की विस्तृत जानकारी दी है।मौके पर संस्था के अध्यक्ष विश्वजीत स्वाइन,, सचिव विभूति जेना, रवि दिलीप,चंदन,सुरेश,विनोद,सुरज,प्रीती,मनीष, छवि विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)