जमशेदपुर (संवाददाता ):-12.2021 को वरीय पुलिस पदाधिकारी के , निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय, ग्रामीण के नेतृत्व में डुमरिया थाना अंतर्गत धोलाबेड़ा गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस उपाधीक्षक महोदय मुसाबनी पुलिस निरीक्षक महोदय मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरिया अंचल अधिकारी डुमरिया एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों के बीच 15 एंड्राइड मोबाइल , 100 पीस बैग कॉपी,कलम एवं बुजुर्गों के लिए 70 पीस कंबल, खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री फुटबॉल का वितरण किया गया . तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डायन कुप्रथा , बाल विवाह नशा मुक्त अभियान भी चलाया गया .
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)