जमशेदपुर :- सामाजिक संस्था जनता शक्ति दल ने स्वर्गीय जगदीश की याद में उनके जयंती के शुभ अवसर पर एमजीएम ब्लड बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर जनता शक्ति दल के अध्यक्ष विपिन प्रताप सिंह ने बताया कि स्वर्गीय जगदीश साव के जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 40 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। अध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी के कारण आये दिन मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जिसमे कई गरीब मरीजों की जान जाने का खतरा बना रहता हैं। यही कारण हैं की सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिससे लोगो की परिशानियों को कुछ हद तक कम किया जा सके। उन्होंने कहा की जनता शक्ति दल हमेशा लोगो की सेवा के तत्पर रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा महानगर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, विपिन प्रताप सिंह, आकाश साहू, विक्की सिंह, शिवा सिंह, शुभम सिंह, सरवन कुमार, आकाश सिंह आदि भारी संख्या में जनता शक्ति दल के युवा मौजूद थे।
Reporter @ News Bharat 20