बिक्रमगंज(रोहतास):- सूर्यपुरा प्रखंड के मौनिया बाबा के कुटिया में सोमवार को सूर्यपुरा मंडल भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पिंटू सिंह एवं संचालन विक्रमा यादव उपाध्यक्ष ने की । मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री एवं दिनारा विधानसभा के प्रभारी नवीन चंद्र शाह मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई । तत्पश्चात सामूहिक रूप से सभी लोग वंदे मातरम गीत गाते हुए भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का उद्घोष किया गया । मंडल की ओर से आए सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं माला डालकर स्वागत किया गया । विशेषकर मीडिया के सभी पत्रकार बंधु वीरेंद्र शर्मा , मनोज कुमार , मुकेश कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । मंडल के सभी पंचायतों से आए हुए प्रतिनिधियों का संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश भाजपा द्वारा दी गई फॉर्मेट में एक कई सदस्यों का नई बूथ कमेटी बनाने का अनुरोध किया गया । फॉर्मेट में एक बूथ पालक अध्यक्ष , सचिव एवं बीएलए टू होंगे । साथ ही साथ 25 सितंबर को अटल बिहारी वाजपेई की जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया । इसके लिए मंडल अध्यक्ष को संयोजक एवं उपाध्यक्ष को संयोजक बनाया गया ।साथ ही साथ 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम को सुनने का निर्णय लिया गया । प्रत्येक बूथ पर यह कार्यक्रम कमेटी के निर्माण हेतु प्रत्येक शक्ति केंद्र पर प्रभारी की नियुक्ति की गई । सभा का धन्यवाद ज्ञापन राधा किशन सिंह महामंत्री मंडल सूर्यपुरा , सोहन कहार मंडल महामंत्री एवं कार्यसमिति में उपस्थित विजय सिंह , मनजी सिंह सदस्य जिला कार्यसमिति रोहतास , शशिकांत दुबे वीरेंद्र यादव , संतोष यादव , सोनू कुमार चौबे , गोलू कुमार चौबे, राकेश शर्मा , बब्बन सिंह खरवार , बृजबिहारी शर्मा , सविता देवी वार्ड सदस्य एवं महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चिंकू , भरत शाह , चंद्र मोहन गिरी , हरे राम गिरी इत्यादि उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया ।
Reporter @ News Bharat 20