संझौली/रोहतास (संवाददाता ):- देश दुनिया में फैले कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा एक साल में ही टीका तैयार कर अपने देशवासियों की जान माल की सुरक्षा के लिए टीका अभियान चलाकर , करोड़ों लोगों को टीका लगाया गया। जिसके तहत दूसरे डोज लेने वाले लोगों को केयर इंडिया की तरफ से पुरस्कृत किया जा रहा है , जिन्होंने 84 से 90 दिनों के अंदर दूसरा डोज ले लिया है। पीएचसी में सोमवार को सप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि, 1977 में चेचक का टीका लगाकर पूरे भारतवासी को चेचक रोग से सुरक्षित किया गया है , फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उसी समय से आज तक विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीका दिए जाने का काम आज भी किया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार फिर से देश में फैल रहे ओमीक्रोन वैरीअंट से बचाव के लिए सरकार काफी तत्पर है , और आप भी सावधान रहें , पहले कोरोना का टीका ले ले। इसके बाद हो सकता है कि बूस्टर डोज भी देशवासियों को दिया जाये। वही , प्रखंड विकास पदाधिकारी सैयद सरफराजूद्दीन अहमद ने कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों व अन्य लोगों को बताया कि , जो भी पुरस्कृत व्यक्ति हैं या जो वैक्सीन ले चुके हैं ऐसे व्यक्तियों को जागरूक करें , जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि जब सारे देशवासी वैक्सीन लेंगे तभी उक्त महामारी से देश सुरक्षित रहेगा। सप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम में केयर इंडिया के तरफ से पुरस्कार पाने वालों में सोनाली पसवान , मंजू देवी , तेतरी देवी , शारदा देवी , अवधेश प्रसाद साह , बहादुर राम , रीना देवी , तेतरी देवी , प्यारेलाल गुप्ता सहित 11 लोगों शामिल है। उक्त अवसर पर केयर इंडिया से प्रतिभा श्रीवास्तव , विशाल कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक सविता कुमारी , आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी , सेविका मीरा कुमारी , सरोज कुमारी , रीता कुमारी सहित दर्जनों आशा दीदी व सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)