जमशेदपुर (संवाददाता ):-शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था हरहर महादेव सेवा संघ ने पिछले अठारह वर्षों की भांति इस वर्ष भी ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में 19वें वर्ष में प्रवेश करते हुए साधु-संतों के बीच कंबल सेवा प्रारंभ करके आज इस अभियान का शुभारंभ किया।इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि नर में ही नारायण है ओर नर सेवा ही नारायण सेवा है हरहर महादेव सेवा संघ की ओर से अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करके हर जरूरमंद बुजुर्गों की सेवा का दायित्व निभाने की कोशिश कर रहे है।इस अवसर पर साधु समाज के अध्यक्ष ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की और इस सेवा कार्य को ईश्वरीय कार्य बताया। इन्होंने कहा कि सेवा के लिये अंशदान निकलना एक महान कार्य है जिसे सभी लोग समझ नहीं पाते है। इन्होंने कहा कि संस्था के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को परमात्मा शक्ति दे की वे इसी प्रकार आगे भी इस पुनीत कार्य को जारी रखते हुए समाज हित में अग्रसर रहे।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कु , वरिष्ठ पत्रकार प्रियस सिन्हा, समाजसेवी शिवशंकर सिंह , संस्था के महासचिव अखिलेश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी,संदीप सिंह पप्पू, जूगुन पांडे, सुमन कुमार, संजय सिंह, सूरज चौबे एवं अन्य मौजूद रहे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)