बिक्रमगंज(रोहतास):- काराकाट पुलिस ने दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बायेडिहरी निवासी रिंकू उपाध्याय उर्फ शिवकांत उपाध्याय के पास से 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त धंधेबाज नशे की हालत में था । जो मेडिकल जांच के उपरांत दोषी पाया गया । वही दूसरी ओर पुलिस ने थाना क्षेत्र के जयश्री निवासी उमेश दुबे के पास से 8 पीएम विदेशी शराब 122 पीस 180 एमएल और 180 एमएल का 48 पीस क्रेजी रोमियों विदेशी शराब यानी कुल मात्रा मिलाकर 30 .60 लीटर शराब बरामद किया गया । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों धंधेबाजों के विरुद्ध सम्बंधित मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।
Reporter @ News Bharat 20