बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- पूरे बिहार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून बनाते हुए पूर्ण रूप से शराबबंदी किया गया है । वैसे कहने को तो पूरे बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है लेकिन धरातल पर ऐसा कही भी दिखाई नही दे रहा है । इसी कड़ी में बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय बिक्रमगंज से तेंदुनी चौक तक सेविकाओ के द्वारा नशा मुक्ति दिवस पर हाथों में “नशा मुक्त रहे बिहार सुरक्षित रहे घर परिवार” का तख्ती लिए हुए रैली निकाला गया । रैली निकालने से पूर्व कार्यालय के पदाधिकारी व सेविकाओ के द्वारा शपथ लिया गया । शपथ लेने के दौरान सेविकाओ के द्वारा बताया गया कि हमलोग अपने अपने पोषक क्षेत्र में किसी भी ब्यक्ति को शराब का सेवन नही करने देंगे और न ही किसी भी ब्यक्ति के द्वारा शराब का बिक्री करने देंगे । हमलोगों के पोषक क्षेत्र में अगर किसी भी ब्यक्ति के द्वारा शराब का सेवन या बिक्री किया जाएगा तो इसकी जानकारी स्थानीय प्रसाशन को दी जाएगी । इस संबंध में सीडीपीओ कुमारी कमला सिन्हा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एक हजार की आबादी पर एक सेविका कार्य करती है । यदि सेविकाओ के द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्रो में लोगो को मद्य निषेध के प्रति जागरूक कर लोगो को नशा मुक्त कराती है तो निश्चित रूप से वैसे घर पूर्ण रूप से खुशहाल होगा । यदि हमारा गांव खुशहाल होगा तो निश्चित रूप से ही राज्य और देश खुशहाल होगा और देश विकास की तरफ तेजी से बढ़ेगा ।
मौके पर समाज वैज्ञानिक पिछड़ा वर्ग आयोग बिहार के पूर्व सदस्य सह नेता जनता दल यू जगनारायण सिंह यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सह जदयू नेता सुभाष यादव, महिला पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रखंड समन्वयक रिंकी कुमारी, परियोजना सहायक सुमन प्रभात सिंह, सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष गंगोत्री देवी, मनभावती देवी, संगीता सिंह, रीता देवी, मुनी देवी, कुमारी निशा, इंदु देवी, संगीता कुमारी, शकुंतला देवी, प्रमिला देवी, राम्बिका देवी, मनी देवी, सुधा देवी, देवंती देवी, गीता देवी, वैजंती कुंवर , बबिता देवी, रीता कुमारी, उर्मिला देवी, बिंदु देवी के अलावे अन्य सभी सेविकाएं मौजूद थी ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)