बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय शहर के उर्दू मध्य विद्यालय बिक्रमगंज के परिसर में मैट्रिक एवं इंटर 2022 के सेंटअप बच्चों का क्विज कंपीटिशन आयोजित की गई । इस क्विज प्रतियोगिता में मैट्रिक के 83 और इंटर के 29 छात्र व छात्राओं ने फॉर्म भरा था । जिसमें मैट्रिक में 80 और इंटर में 28 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में मैट्रिक और इंटर के विषय से संबंधित प्रश्न दिए गए थे । परीक्षार्थियों में काफी उत्साह का माहौल था । प्रश्नपत्र बोर्ड आधारित शैली में था, ताकि बच्चे अपने अनुभव प्राप्त कर सकें । क्विज का समय 10 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया था । इस क्विज का परिणाम दिनांक 27 दिसंबर 2021 को मदरसा अरबिया रफाउल उलूम थाना चौक बिक्रमगंज में घोषित किया जाएगा ।परिणाम के फलस्वरूप पुरस्कार वितरण भी होगा । इस अवसर पर सचिव मो. हकीक खान एवं कमिटी के तमाम सदस्य उपस्थित थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)