बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- बिक्रमगंज पुलिस ने थाना गेट के समीप से नशे की हालत में शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि थाना गेट के समीप से नगर परिषद के वार्ड संख्या 8 धनगाई निवासी राजा सिंह को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया । उसके उपरांत पुलिस ने शराबी का मेडिकल जांच कराया । जिसके दौरान शराबी के ब्लड में अल्कोहल का मात्रा पाया गया । उक्त शराबी के विरुद्ध पुलिस ने संबंधित मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया । वहीं दूसरी ओर राजपुर पुलिस ने अभियान के तहत जांच के उपरांत राजपुर मुख्य पथ से दो शराबी को गिरफ्तार कर संबंधित मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत जांच के दौरान ट्रैक्टर को रुकवाया गया । जांच के क्रम में अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के भुआली बिगहा निवासी राजेश कुमार एवं राजपुर थाना क्षेत्र के बनौली टोला निवासी मंतोष कुमार को नशे की हालत में पाया गया । जांच के उपरांत दोनों शराबी के ब्लड में अल्कोहल का मात्रा पाया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि 150 एमबी एक्ट के तहत ₹10000 जुर्माना लेकर ट्रैक्टर को वाहन मालिक को सुपुर्द कर दिया गया । साथ ही साथ शराबी के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया । वही राजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरना बाल के जंगल में पुलिस अधिकारियों के समक्ष 500 लीटर महुआ पास शराब को विनष्ट किया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)