गम्हरिया /आदित्यपुर /जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-दिनांक 27-12-2021, समय – प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:30 तक, स्थान – पंचायत भवन, छोटा गम्हरिया में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित है।यह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर छोटा गम्हरिया के पंचायत समिति सदस्य अजित कुमार सिंह के माध्यम से आयोजित की गई है।शिविर में नेत्र जांच उपरांत मोतियाबिंद पाए जाने पर निःशुल्क आॖॅपरेशन भी कराया जाएगा । सभी लोगों से अपील करते हुए कि जो भी जरूरतमंद हों,उनकी जांच शिविर में आने/पहुंचाने की कृपा करें।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)