बिक्रमगंज(रोहतास):- नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण मंगलवार को शुरू हो गया । साथ ही चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अंतर्गत उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव भी शपथ ग्रहण के पश्चात कराया गया । शपथ ग्रहण के दौरान जनप्रतिनिधियों को शराब सेवन नहीं करने का भी शपथ दिलाया गया । पहले दिन कुसुम्हरा, नोनहर, एवं जमोढ़ी पंचायत के प्रतिनिधियों का प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अजय कुमार ने शपथ शपथ दिलाया । कुसुम्हरा पंचायत से सबिना खातुन उपमुखिया और बिरबल पासवान उपसरपंच निर्वाचित हुए । जबकि नोनहर पंचायत से उपमुखिया विजय कुमार पटेल एवं उपसरपंच उर्मिला देवी को चुना गया । हालांकि आयोजित कार्यक्रम में विलंब होने से जनप्रतिनिधि एवं उनके साथ पहुंचे ।समर्थकों के बीच स्थानीय अधिकारियों के प्रति नाराजगी देखी गई । जहां तीनों पंचायतों का शपथ ग्रहण से लेकर उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव 5:00 बजे तक संपन्न करा लेना था, वहां 5 बजे तक दो ही पंचायत का शपथ ग्रहण एवं चुनाव संपन्न हुआ । शपथ ग्रहण एवं चुनाव को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तथा आम जनों में काफी उत्साह था । सुबह 10:00 बजे से ही निर्धारित पंचायत के जनप्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय पहुंच गए । अधिकारियों की लापरवाही के कारण धीमी गति से शपथ ग्रहण का कार्य कराया गया ।