बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):-स्थानीय नगर परिषद के सभागार में बुधवार को बिक्रमगंज प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख पद का चुनाव हुआ । बुधवार को ही सभी बीडीसी का शपथ ग्रहण हुआ । इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई । प्रमुख और उप प्रमुख दोनों पदों के लिए दो दो लोगों ने नामांकन किया । नामांकन के पश्चात वोटिंग हुआ जिसमें प्रमुख पद के लिए राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली को 10 मत मिला जब कि प्रभावती देवी को 6 मत मिला । इस तरह राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली लगातार दूसरी बार प्रमुख पद के लिए निर्वाचित हुए । उप प्रमुख पद के लिए कंचन देवी और अजय गांधी ने नामांकन किया । कंचन देवी को 10 मत मिला जबकि अजय गांधी को सिर्फ 6 मत मिला । निर्वाचन पदाधिकारी सह बिक्रमगंज की अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका रानी ने निर्वाचित प्रमुख व उप प्रमुख को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया । कंचन देवी पहली बार उप प्रमुख बनी है । प्रमुख पद के चुनाव को लेकर यहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी । मुख्य पथ पर दोनों ओर बैरियर लगाया गया था । इसके अलावे नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट के पास भी बैरियर लगाया गया था । लाली के प्रमुख बनने के बाद उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)