बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बहरागोड़ाअंतर्गत मानुसमुड़िया के शिवमंदिर टोला में लगे 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बिगत दिन जल गया था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने भाजपा नेता राम मुर्मू को दिया था। उन्होंने सांसद विद्युत बरण महतो को इस के बारे अबगत कराया था । सांसद श्री महतो ने त्वरित पहल करते हुए विभाग को अभिलंब ट्रांसफॉर्मर बदलने का निर्देश दिए। विभाग ने 24 घंटे के अंदर नये ट्रांसफॉर्मर ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया। जिसका उद्धघाटन बुधवार भाजपा नेता राम मुर्मू ने फीता काट कर किया। मौके पर लालटु पंडा, भोलानाथ साधु, ततन भुइ, सुमन भोल, छुटुन बन्द्, सागर साधु, सूर्यकांत भोल, बुबुन भुइ, राजेश साधु, बाबू जाना, विष्णु साधु, सुमन साधु, पापू गिरी, सुदीप पंडा, रवींद्रनाथ मुर्मू, कालू बन्द, ततोन भोल समेत अनेको ग्रामीण उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)