ब्राम्हण समाज का आईना : जगदीश दूबे

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– दिनारा प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्ति पीठ पोगाढी धाम में पुरोहित सेवा संघ शाहाबाद के सौजन्य से जगदीश नारायण दुबे व संतोष तिवारी के उपस्थिति में कंबल व साड़ी का वितरण किया गया । कंबल और साड़ी वितरण के लिए विधवा महिला, दिब्यांग महिला पुरूष एवं असहाय गरीब मजदूर , गरीब गुरबा के लोग काफी संख्या में उपस्थित हुए । कड़ाके की ठंड को देखते हुए कबंल, साड़ी वितरण के बाद कंबल, साड़ी प्राप्त करने वालों में काफी खुशी देखी गयी ।उक्त कबंल , साड़ी वितरण में गांव के प्रबुद्ध लोगों की गरिमायी उपस्थिति दर्ज रही । वहीं युवाओं की भुमिका भी सराहनीय रहीं । पुरोहित सेवा संघ के अध्यक्ष जगदीश नारायण दुबे ने बताया कि इस आयोजन में पांच सौ कंबल , पांच सौ साड़ी ,पांच सौ धोती सहित गमछा भी वितरण किया गया ।संघ का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के बीच समरसता लाना है । ब्राम्हण समाज का आईना होता हैं । समाज को मार्ग दिखना ब्राम्हण समाज का ही काम है । सदियों से हम समाज के लिए त्याग करते आए हैं । आगे उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पांच सालों से चल रहा है । और लगातार चलता रहेगा । आयोजन में बढचढ़ कर हिस्सा लेने वालों में नागेंद्र झा महिला कॉलेज के प्राचार्य अमरेंद्र मिश्रा ,अरुण पांडेय , रामा कांत तिवारी ,मिथलेश चौबे,विमलेश तिवारी,रामनाथ , धनन्जय ओझा, संतोष तिवारी, अशोक कुमार तिवारी,दिनेश पाण्डेय,गोविन्द पाण्डेय,मिथलेश दूबे,गौरीशंकर ओझा, कृष्णा नंद मिश्रा, सुनील पाण्डेय, संजय पाण्डेय, कमलाकांत पाण्डेय, अरुण पाण्डेय,रामजी तिवारी,संतोष दुबे,विशाल तिवारी,राधेश्याम तिवारी,शिव प्रताप तिवारी,मदन पाण्डेय,सहित कई लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *