जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 30 ,12 ,2021 को उपायुक्त महोदय को मांग पत्र सौंपा गया जिसमें विगत दिनों घाघीडीह कारा मैं सजायाफ्ता कैदी मोहम्मद कासिम की चिकित्सा अभाव में जेल प्रशासन की लापरवाही से 21.12.21 को मृत्यु हो गई एवं परिवार को बिना सूचना दिए मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया गया परिवार वालों को जेल प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई अन्य कैदी के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर मृतक के परिवार वाले एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों द्वारा बताया गया की घाघीडीह जेल से एक मृतक को लाया गया था जिससे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है परिवार के सदस्यों को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर तैनात पुलिस बल द्वारा जबरन बॉडी रिसीव करा ली जाती है परिवार वालों का आरोप है जेल प्रशासन द्वारा भारी अनियमितता की गई है इलाज के अभाव में मोहम्मद कासिम की मृत्यु हुई है जिसकी जांच होनी चाहिए एवं उसके परिवार को उचित मुआवजा जेल प्रशासन द्वारा दिए जाने की मांग को लेकर मृतक कासिम खान के भाई मोहम्मद हमीद झामुमो नेता अमित अली अंसारी के साथ उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त महोदय को मांग पत्र सौंपा इस मौके पर मुख्य रूप से मांग के समर्थन में मोहम्मद समद, अब्दुल बारी, अमरजीत सिंह, मोहम्मद खुर्शीद, तनवीर आलम, इंदरपाल सिंह, संजीव सिंह ,मो, रिज़वी आदि उपसथित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)