सरायकेला खरसावां:- खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल 1 जनवरी 2022 को खरसावां सहित भारत में उपस्थित होंगे, इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा किए गए तैयारियां का आज उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने मॉक ड्रिल किया। मौके पर हेलीपैड, वाहन पार्किंग, शहीद पार्क, निरीक्षण भवन खरसावां एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया वहां उपस्थित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बल किए गए साफ-सफाई समेत विभिन्न कार्यों की जानकारी ली गई।
इस क्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने निरीक्षण भवन खरसावां परिसर में कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रतिनियुक्त किए गए सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी गण के साथ बैठक किया। बैठक में माननीय मुख्यमंत्री समेत राज्य के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि के आगमन को देखते हुए किए गए तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु रणनीति बनाई गई, बैठक में उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल से वार्ता करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले गणमान्य अतिथियों समेत पर्यटकों के बेहतर सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करने साथ ही उन्हें एक अच्छे वातावरण में कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, इस दौरान उपायुक्त ने कहा राजेश समेत राज्य के कई जिलों में कोरोना संक्रमण की नए मामले प्राप्त हो रही हैं जिसे देखते हुए सुरक्षा उद्देश्य से सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी कर्मचारी फेस मास्क का उपयोग अवश्य करेंगे, साथ ही लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करेंगे। उपायुक्त ने कहा एक अच्छे बताबरण में कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु जनमानस के साथ सहयोगात्मक रूप से पेश आएं, लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन या लोक आस्था के साथ पूजा को संपन्न कराने हेतु जारी दिशानिर्देशों के संबंध में जानकारी दें।
उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपायुक्त ने कहा खरसावां गोलिकांड शहीदों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाने का परंपरा है जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री समेत कई जनप्रतिनिधि तथा दूर-दूर से पर्यटक शामिल होते हैं। जिसे देखते हुए खरसावां में उपस्थित होने वाले गणमान्य अतिथियों एवं पर्यटकों के बेहतर सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आज सभी प्रतिनिधि दंडाधिकारी पुलिस बल एवं वरीय पदाधिकारीगण के उपस्थिति में किए गए तैयारियों का मुद्रित किया गया है, जिसमे कई बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यकता दिशा निदेश दे दिया गया है। इस दौरान उपायुक्त ने राज्य समेत देश के कई कोने से आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि लोक आस्था को ध्यान में रखते हुए एक शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न किया जाए इस हेतु जिला प्रशासन एवं समिति सदस्यों का सहयोग करें, उनके द्वारा दी गई मार्गदर्शन का पालन करें उपायुक्त ने अपीलकरते हुए कहा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को ध्यान में रखते हुए फेस मास्क एवं शारीरिक दुरी का पालन सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने एवं सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी गण को अपनी जिम्मेदारियां ईमानदारी पूर्वक निभाने की बात कही, उन्होंने कहा सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/ सुरक्षा बल फुल ड्रेस में रहेंगे, सभी फेस मास्क का उपयोग अवश्य करेंगे तथा लगातार वायरलेस के माध्यम से कॉमनिकेशन बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा सभी पुलिस सुरक्षा बल अपने संबंधित मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, ITDA निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु, DRDA निदेशक श्रीमती उमा महतो, ADC, ASP, SDO, DSP समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।