बिक्रमगंज (रोहतास):- काराकाट थाना क्षेत्र के कंचनपुर (अमरथा)गांव से पुलिस ने छापेमारी कर 20 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक को जप्त किया । थानाध्यक्ष अनील प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी शराब बिक्री कर रहा है । त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी की गई तो 20 लीटर महुआ का शराब पकड़ा गया वहीं साथ में प्लेटिना बाइक भी पकड़ी गई । पुलिस को देखते शराब बिक्रेता शराब और बाइक छोड़कर फरार हो गया । मौके से प्लेटिना बाइक का नंम्बर BR -24 AA5611 है जिसे जप्त किया गया । बताया गया कि शराब व बाइक छोड़कर फरार बिक्रेता अमरथा गांव निवासी भिखारी सिंह है जिसे नामजद अभियुक्त बनाया गया है ।