ढेड सप्ताह से न्यायिक कार्य ठप होने से परेशानी झेल रहे अनुमंडलवासी,अधिवक्ता व एसडीएम के वर्चस्व में दर्जनों लंबित पड़ा मुकदमा

Spread the love

बिक्रमगंज (उदय कुमार सिंह):- ढेड सप्ताह से अधिक समय से अनुमंडल कार्यालय के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किए जाने से न्यायिक कार्य लगभग ठप सी पड़ गई है।जिससे न्यायिक कार्य के संपादन के लिए पहुंच रहे अनुमंडल की जनता बैरंग वापस लौटने को विवश हो जा रही है।बताया जा रहा है कि पिछले दिनों अधिवक्ताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका रानी कार्यालय कक्ष में जाकर जनहित से जुड़े मामले के निष्पादन के लिए लिखित आवेदन देना चाहा।लेकिन एस डी ओ साहिबा को नागवार गुजर गया और अपने कक्ष से बाहर जाने की हिदायत दे डाली।जिससे अधिवक्ता भड़क उठे और न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। एस डी ओ के कार्यशैली से नराज  अधिवक्ता उदय सिंह ने बताया कि धारा 144,145,147 तथा 108 सहित अन्य दर्जनों मामला लंबित पड़ा है।जिसका निष्पादन नहीं हो रहा है और अनुमंडल के विभिन्न इलाके से पीड़ित व्यक्ति बगैर मुकदमे की पैरवी किए बैरंग वापस लौट जा रहे है।इसके अलावा शपथ पत्र आदि का कार्य भी बाधित है।उधर एस डी ओ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों खासकर प्रमुख के चुनाव व शपथ कार्य मे आत्याधिक व्यस्तता बताई जा रही है।हालांकि एस डी ओ से सम्पर्क नहीं होने से इस मामले में उनका विचार नहीं जाना जा  सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *