सरायकेला (एके मिश्र) :- सरायकेला खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड अंतर्गत मां आकर्षिनी मंदिर के प्रांगण में होने वाली पूजा को लेकर आज एक बैठक हुई । जिसमें 12 जनवरी को बुरु मांगे पूजा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति एवं 15 जनवरी को अखान यात्रा पूजा सरकारी निर्देश एवं गाइडलाइन के आधार पर करने का निर्णय लेते हुए लोगों से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, मुखिया रामनाथ होनहागा जी, पंचायत समिति सदस्य प्रभाकर मंडल जी, समाजसेवी उमेश सिंह देव जी, शिक्षक रामजी सिंह देव जी सपन मंडल जी, मुख्य पुजारी नारायण सरदार एवं अगस्ती सरदार आदि लोग उपस्थित रहे।