कोचस (रोहतास):- कोचस प्रखंड क्षेत्र के नरवर पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिदासपुर मे प्रथम कक्षा में पढ रही छात्रा निधु कुमारी की आज तबीयत बिगड़ने के बाद भोर के 3 बजे सुबह अन्य बिमारी के कारण मृत्यु हो गई। शिक्षकों ने बताया इस बीमारी निजात पाने के लिए परिवार वालों ने अपने राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी जाकर इलाज कराया फिर भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाई जिसके चलते मौत हो गई। वही मृत्यु उपरांत परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने प्रार्थना सभा आयोजित की। छात्रा के आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की ताकि प्रभु अपने चरणों मे स्थान दें।
शोकसभा में विजय कुमार,सुनिता कुमारी,रसोइयां,विद्यालय के सभी बच्चे,सुबास सिंह इत्यादि।