सोनुआ में भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए हमले पर भाजपा आक्रोशित, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा प्रदेश में जंगलराज का आगमन

Spread the love

जमशेदपुर:-  राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुवां गांव में मंगलवार शाम नक्सलियों द्वारा मनोहर के भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए जानलेवा हमले पर भाजपा ने राज्य सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि झारखंड में जंगलराज का आगमन हो चुका है। करीब 100 से अधिक की संख्या में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है, जिसपर पुलिस प्रशासन को कोई जानकारी ना होना दर्शाता है कि राज्य की ख़ुफ़िया तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जब राज्य में पूर्व विधायक की जान सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम जनता के साथ भी कोई अप्रिय घटना कभी भी घट सकती है। श्री षाड़ंगी ने क्षेत्र के स्थानीय पुलिस एवं खुफिया तंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे मामलों में उनकी भूमिका की जाँच कर लापरवाह पुलिस पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई होनी चहिए। दो अंगरक्षक की नक्सलियों द्वारा हत्या पर उन्होंने दुःख व्यक्त शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही राज्य सरकार से उन्होंने आश्रितों को नौकरी एवं परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *