शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विभिन्न स्थलों का किया गया निरीक्षण ,पौराणिक एवं ऐतिहासिक शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए युवा आएं आगे- डीएम

Spread the love

सासाराम (दुर्गेश किशोर तिवारी):- नए वर्ष में शहरवासियों के स्वच्छ एवं सुंदर सिटी का सपना साकार करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को नगर स्थित विभिन्न पार्कों व स्थलों का मुआयना कर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किया है। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नेहरू पार्क का विजिट किया तथा इसे शहर का मुख्य रिक्रिएशन प्लेस बनाने हेतु पार्क परिसर में वाकिंग ट्रैक, ओपन जिम, सौंदर्यीकरण आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिया। तत्पश्चात डीएम ने ऐतिहासिक मकबरे के आसपास के क्षेत्रों एवं पुराने थाने के समीप स्थित अशोक कन्वेंशन हॉल के सौंदर्यीकरण को लेकर मुआयना किया तथा माँ ताराचंडी धाम के समीप स्थित पार्क एवं धाम के पृष्ठवर्ती पथों के सौंदर्यीकरण हेतु अधिकारियों को कार्य करने की बात कही। इस क्रम में उन्होंने फजलगंज स्थित दुर्गा कुंड का भी भ्रमण किया तथा समस्त नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सासाराम एक पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व का शहर है। इसे साफ-सुथरा, अतिक्रमण- मुक्त व सुंदर बनाने एवं बनाए रखने हेतु सभी नगरवासियों विशेषकर युवाओं को आगे आना होगा। तभी राज्य सरकार और ज़िला प्रशासन द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयास सार्थक होंगे। उल्लेखनीय है कि शहर की मुख्य सड़कों को काफी हद तक अतिक्रमण मुक्त करने के पश्चात नगर के विभिन्न पार्कों एवं अन्य इलाकों के सौंदर्यीकरण हेतु जिलाधिकारी की यह विशेष पहल काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जिसके लिए आम लोगों को भी जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर शहर के सौंदर्यीकरण में सहयोग करना होगा। अन्यथा शहर को सुंदर बनाए रखना नामुमकिन साबित होगा। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सह नगर आयुक्त शेखर आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *