बिक्रमगंज (रोहतास):- सूबे में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के तीसरी लहर के चेन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को आज से सख्ती के साथ पालन करने को लेकर जो आदेश जारी किए गए है । उसके मद्देनजर काराकाट प्रशासन बुधवार को अलर्ट मूड में दिखी । स्थानीय प्रखंड के बीडीओ सिद्धार्थ कुमार और सीओ अमरेश कुमार अपने दलबल के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रखंड के गोडारी , करूप , जयश्री , काराकाट ,सकला , मोथा एवं जोरावरपुर सहित अन्य गांवों का दौरा करते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को जो लोग पालन नही करेंगे । उनके विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी । बीडीओ ने कहा कि आप सब इस महामारी को नजरअंदाज ना करें । आप सब स्वयं बचें और अपने साथ -साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें । मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , सीओ अमरेश कुमार , शिक्षक अनिल कुमार पासवान , संजय कुमार , प्रेरक श्याम बिहारी सहित कर्मी लोग मौजूद थे ।