कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- चार चक्के वाहन अपना होश हवास खो कर रोड़ो पर दौड़ा रहे हैं उनको तनिक भी फिक्र नहीं है की थोड़ी सी भूल चूक की वजह से किसी की जान जा सकती है। थाना क्षेत्र के ओपी अंतर्गत परसथुआ बजार के समीप एक अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया जिसमें 60 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वृद्ध मृतक दशरथ यादव उम्र 60 वर्ष चितैनी के रहने वाले है। मृतक के भतीजे दिलीप कुमार ने बताया कि पेंशन का पैसा निकालने के लिए परसथूआ बाजार मे गए थे। तभी रोड पार करने के क्रम मे एक अज्ञात ट्रक ने धक्का मार जिसमें गंभीर चोट आने की वजह से उनकी मौत हो गई। धक्का मार कर भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। वही परिवार वालों ने परसथूआ ओपी प्रभारी को आवेदन दे अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई। वहीं प्रशासन ने मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए परिवार वालों को सौंप दिया है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)