करगहर/रोहतास (संवाददाता ):-कोरोना व ओमिक्रोन के तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा चौक- चौराहों बाजारो मे लोगो को मास्क लगाकर एवं दो गज दूरी बनाकर रहने का निर्देश दिया गया है। वही स्थानीय प्रशासन के द्वारा रविवार को करगहर बाजार मे अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव के नेतृत्व मे मास्क को लेकर चालान काटा गया। प्रखंड कार्यालय के सामने मे बगैर मास्क के घुम रहे 12 लोगो का चालान काटा गया। इस दौरान अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव ने सभी लोगो से अपील किये कि बगैर मास्क का कोई व्यक्ति न चले। कोरोना व ओमिक्रोन के बढते लहर को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है। वही करगहर थाना के द्वारा बाजार मे कुल 37 लोगो का मास्क का चालान काटा गया। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने लोगो से अपील किये कि कोरोना का लहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे मे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)