जमशेदपुर :- कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है । बता दें कि आज दिन मंगलवार को कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1160 रही । जिस रफ्तार से कोरोना के मरीज पाए जा रहे है उससे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिलें में अब कोरोना भयावह होता दिख रहा है । बता दें कि सबसे ज्यादा मरीज टेल्को में पाए गए है । वही जिला सरायकेला खरसावां में आज 1673 सैंपल (ट्रूनेट/आरटीपिसीआर) जांच मे 41 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। आज पाए गए संक्रमित मरीज में सदर अस्पताल सरायकेला 19 , राजनगर- 03, कुचाई – 01, चांडिल से -04, नीमडीह -01,गम्हरिया – 13 मरीज है जिन्हे बेहतर इलाज हेतु आवश्यक्तानुसार स्थानीय अस्पताल तथा होम आसोलेशन में रखा गया है जिनको चिकित्सकों की टीम लगातार मोनेटरिंग कर रही है। उपायुक्त ने बताया कि पूर्व के संक्रमित नृजो में आज तीन मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए जिन्हे आवश्यक ऐतिहातो के पालन सुनिश्चित करने के निदेश दे सुरक्षित घर भेजा गया।
उपायुक्त ने बताया कि जिले मे अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 354 हो गई है।
उपायुक्त ने की अपील- कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त ने जिलेवासियों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने तथा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया है। उपायुक्त ने कहा अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले, किसी अति आवश्यक कार्य हेतु निकलने के क्रम में शारीरिक दुरी एवं फेस मास्क का नियमित उपयोग करें तथा यह सुनिश्चित करें की होने साथ साथ आपके घर के सभी सदस्यगण कोविड टिका ले लिए है।