जमशेदपुर :- आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर बॉबी सिंह और अन्य को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला आशीष पाठक नेपाल के बॉर्डर के समीप मधुबनी से रांची एटीएस के टीम द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है । जिससे पूछताछ के लिए आदित्यपुर के थाना प्रभारी रांची रवाना हुए थे और फिर पूछताछ के बाद वे वापस भी लौट चुके है । मीडिया में आ रहे सूत्रों के अनुसार आशीष पाठक ने आदित्यपुर पुलिस के समक्ष डिप्टी मेयर बॉबी सिंह, गैंगस्टर संतोष थापा, मंत्री चंपई सोरेन के खिलाफ धमकी भरे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के सवाल पर गैंगस्टर संतोष थापा गिरोह से पुरानी रंजिश के कारण धमकी देने की बात कही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आशीष पाठक ने गैंगस्टर संतोष थापा पर भी टेलीग्राम के जरिए धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि संतोष थापा को डिप्टी मेयर और मंत्री चंपई सोरेन का संरक्षण प्राप्त है। इसका जिक्र टेलीग्राम द्वारा दिए गए धमकी में संतोष थापा द्वारा दिया गया है इसलिए फेसबुक के जरिए उसने संतोष थापा गिरोह और डिप्टी मेयर के खिलाफ धमकी भरे वीडियो पोस्ट किए थे। हालांकि उसने यह भी कहा है कि ऐसा उसने नशा करने के बाद किया था । वैसे शुक्रवार को रांची पुलिस ने आशीष पाठक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ज्ञात हो कि अपराध के दुनिया में आशीष पाठक अपना पैर पसारने के नियत से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी का भी मांग किया था । जिसके आरोप में रांची एटीएस ने आशीष पाठक को गिरफ्तार किया था। खबर है कि गिरफ्तारी के वक्त भी आशीष पाठक के पास हथियार था जिसे उसने पास ही एक तालाब में फेंक दिया था। आदित्यपुर पुलिस सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर दिखाए गए हथियारों के संबंध में आशीष पाठक ने बताया, कि वह पुराना फोटोग्राफ्स है, जिसे वह दहशत फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर डाल रहा था। वैसे गिरफ़्तारी के बाद आदित्यपुर पुलिस द्वारा आशीष पाठक को रिमांड पर लिए जाने की बात कही जा रही है जिसका सभी को इंतजार रहेगा कि आगे आशीष पाठक और क्या खुलासा करता है।