जमशेदपुर(संवाददाता ):- मकर सक्रांति एवं टुसू पर्व के के शुभ अवसर पर समाजसेवी कृष्ण गोपाल दुबे के द्वारा मानगो में बच्चों को पतंग देकर त्योहार मनाया गया। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया इस पतंग को लेकर बच्चे बहुत ही खुशी महसूस किए ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)