काराकाट प्रशासन ने लिया बूस्टर डोज

Spread the love

बिक्रमगंज(रोहतास):-  सोमवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन गोड़ारी में जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा जिनका सेकंड डोज के वैक्सीन का अवधि से 9 माह हो गया था । उनके द्वारा बूस्टर डोज लिया गया । सबसे पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के द्वारा बूस्टर डोज लिया गया और सभी लोगों से अपील किया गया कि आपलोग भी बूस्टर डोज अवश्य लें । यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित और लाभदायक है । इससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत और परेशानी नही है । इस टीका से कोरोना से लड़ने की शक्ति है । साथ ही आपलोग मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करे । साथ ही साथ अंचलाधिकारी अमरेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी सौरभ कुमार, प्रखंड समन्वय(स्वच्छता) मो.अशरफ अली ने भी सफलतापूर्वक टीका लिए और लोगों को जागरूक किए । साथ ही साथ शिक्षक संजय कुमार, अनिल कुमार पासवान, बड़ाबाबू बिष्णु शंकर प्रसाद, नाजिर जयप्रकाश सिंह, मनरेगा,आवास पर्वेक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह , लेखापाल राकेश कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक बिष्णु शंकर,मो.ताबिस, रविप्रकाश, मो.ताबिस, जीतू,सोनू,उर्दू अनुबादक अबूल हयात करीम, अनुसेवक कमलेश कुमार, शंभु प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी चालक रितेश कुमार पासवान सहित कुल 55 लोगों ने बूस्टर डोज लिया । खबर लिखे जाने तक वैक्सीनेशन कार्य चल रहा था ।
मौके पर एएनएम उषा भुनिया,डाटा आपरेटर आनंद मोहन सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *