बहरागोड़ा :- सांसद विद्युत वरण महतो जी की सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि तथा परमेश्वर हेंब्रम आज बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत भूतिया पंचायत के गोहालमारा गांव के शोक संतप्त परिजनों से मिले और दुःख की घड़ी में हर संभव मदद करने की भरोसा दिया। ज्ञात हो कि बीते दिनों बहरागोड़ा संतोष होटल के समीप बाइक तथा चार पहिया वाहनों की सीधी टक्कर हो गई थी। जिसमें गोहालमारा गांव निवासी चंपाई हांसदा(25) पिता समाय हांसदा बुरी तरह घायल हो गया था। घायल अवस्था चंपई हांसदा को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
हांसदा की नाजुक हालत को देखते हुए अस्पताल प्रबंधक के द्वारा परिजनों को रेफर करने की सलाह दी। परिजनों ने बेहतर ईलाज के लिए भुवनेश्वर स्थित के आई एम एस में दाखिल किया। ईलाज के क्रम में बीते कल उनकी देहांत हो गया। मृतक परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है तथा परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। ईलाज में हांसदा की काफी खर्च हुआ। जिससे परिवार वालों बहुत कुछ गवाना पड़ा। कल जब उनकी देहांत हुआ तो लाश को अपने घर लाने में परिजनों को ईलाज में काफी खर्च हो जाने से लाश को घर लाने की बहुत ही दिक्कत सामना करना पड़ रहा था।तब परिवार वालों ने सांसद विद्युत वरण महतो जी के सांसद प्रतिनिधि परमेश्वर हेंब्रम जी को संपर्क किया। हेंब्रम जी ने सांसद महतो जी बात की तथा सहयोग करने की अपील की।सांसद महतो जी संज्ञान में लेते हुए दिवंगत परिवार को आर्थिक सहायता की।
आज सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि तथा परमेश्वर हेंब्रम जी दिवंगत के घर में जाकर दिवंगत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत पिता समाय हांसदा को सांसद द्वारा भेजे गए आर्थिक मदद की।
मौके पर भाजपा नेता राम मुर्मू, चिन्मय नायक,चंदन सिट प्रधान माण्डी महेन्द्र टुडु,सागर मंडल,रवीन्द्र नाथ मुर्मु, मनोज कर आदि उपस्थित थे
Reporter @ News Bharat 20