दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, बिहार के आह्वान पर प्रदेश के सभी कार्यपालक सहायक 17. जनवरी 2022 से 31. जनवरी 2022 तक काला पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। दावथ प्रखंड के कार्यपालक सहायकों ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार के द्वारा पत्र जारी कर सभी कार्यपालक सहायकों को निर्देशित किया गया है कि सरकार के द्वारा स्थायीकरण एवं वेतनमान नही किये जाने के विरोध में सभी कार्यपालक सहायक उक्त तिथि को काला पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करेंगे। कार्यपालक सहायक संघ दावथ के प्रखंड अध्यक्ष, चंदन कुमार और उनके सहयोगी नीतीश कुमार के द्वारा बताया गया कि सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को कार्यपालक सहायकों के द्वारा ही कि जा रही है फिर भी राज्य सरकार कार्यपालक सहायकों की उपेक्षा कर रही है। बताते चले कि कार्यपालक सहायक विगत दस वर्षों से अपनी सेवा निष्ठापूर्वक दे रहे हैं फिर भी सरकार कार्यपालक सहायकों की जायज मांगों को पूरी नहीं कर रही है। सरकार के इस उदासीन रवैये को देखते हुए तथा वेतनमान स्थायीकरण नहीं करने को लेकर राज्य के सभी कार्यपालक सहायक काला पट्टी लगाकर कार्य करेंगे।, रोहतास जिलान्तर्गत सभी कार्यपालक सहायक को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने कार्यालय में काला पट्टी लगाकर कार्य करेंगे।मौके पर प्रखंड के राहुल कुमार, शम्भू कुमार, राहुल दुबे, संजीव कुमार, शहनवाज आलम, गौतम सिंह, गीता कुमारी, रश्मि वर्मा, अजय सिंह के साथ साथ प्रखंड के सभी कर्मियों ने काली पट्टी लगाकर सरकार का विरोध किया।