बिक्रमगंज (रोहतास):- बुधवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के अंचल कार्यालय पर संविदा कर्मियों के द्वारा सांकेतिक हड़ताल काला बिल्ला लगाकर अपने मांगों को पूरा करने के लिए कार्य किए । संविदा कर्मियों ने अपने मुख्य मांगों में सेवा स्थाई एवं वेतनमान को लेकर अपनी मांगों को लेकर सरकार का विरोध प्रदर्शन करते हुए काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे है । इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड काराकाट कार्यपालक सहायक अध्यक्ष उदय कुमार एवं ग्राम कचहरी सचिव जिला के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने बताया कि हमारी मांगें जबतक पूरी नही होगी संघर्ष जारी रहेगा । मौके पर आईटी अभिषेक कुमार , सरोज रंजन , शोभराज , संजीव , रंजीत कुमार राय , राकेश कुमार , राकेश चौधरी ,शशि कुमार , सुनीता कुमारी , रूपांजली कुमारी, भावना कुमारी , सुषमा कुमारी , अजय , रवि प्रकाश सहित अन्य कर्मी लोग मौजूद थे ।